परमिशन के लिए राजातालाब तहसील में उपजिलाधिकारी से सूबेदार यादव के नेतृत्व में मिले किसान
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी सेवापुरी ब्लॉक के महनाग अदमापुर गांव के रहने वाले किसान के बेटे सुबेदार यादव प्रधानमंत्री के ससंदीय क्षेत्र के महनाग गाँव में संविधान लाईब्रेरी भवन एवं बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर के मंदिर निर्माण के लिए प्रयासरत हैं। इस सम्बन्ध में सुबेदार यादव ने गांव के किसानों के साथ राजातालाब तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी को परमिशन के लिए प्रार्थना पत्र दिया हैं। सूबेदार यादव ने उप जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान कहा कि संविधान लाईब्रेरी भवन बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सुबिधा होगी।सुबेदार यादव से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि संविधान के प्रति मेरी आस्था है बाबा साहेब भारत देश के सर्वोपरी पुरुष हैं।बाबा साहेब भारत देश के संस्कृति हैं जिसने देश को संविधान दिया। हम उनका मंदिर बनवाएंगे और देश के गृहमंत्री अमित शाह को भूमि पूजन के लिए निमंत्रण देंगे।
No comments:
Post a Comment