अमेठी मुसाफिरखाना।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाह्न पर पार्टी द्वारा 25 जनवरी तक चलने वाले पीडीए चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र मुसाफिरखाना के गंगेरवा गांव से हुई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी प्रियंक हरि विजय त्रिपाठी धीरू व विशिष्ट अतिथि सपा के प्रदेश सचिव छोटेलाल यादव शामिल हुए ।जहां मौजूद लोगों ने अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।गंगेरवा के पूरे ठकुराइन गांव स्थित मैदान में समाजसेवी जगजीवन यादव की अध्यक्षता में आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियंक हरि विजय त्रिपाठी धीरू ने कहा कि भाजपा सरकार व उसके इशारे पर लगातार महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है।प्रभुत्वादी ताकतें कभी भी सभी वर्गों की एकजुटता को देख नहीं सकती हैं।उन्होंने संसद में गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर हमेशा सबको बराबरी का अधिकार देने की कोशिश करते रहे हैं।उन्होंने संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ इस देश में रहने वाले 90 प्रतिशत शोषित वंचित समाज के साथ ही महिलाओं के सामाजिक व राजनैतिक उत्थान के लिए आंदोलन कर उन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल करने का काम किया है।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों व धर्मों को साथ लेकर चलने का काम करती है।किसी भी महापुरुष का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी ।सपा के प्रदेश सचिव पूर्व जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा दलितों पिछड़ों व महिलाओं के हक अधिकार दिलाने में बाबा साहब अंबेडकर सहित अन्य महापुरुषों के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है।सरकार पूरी तरह से मनमानी पर उतारू है और समाज के सभी वर्गों का अपमान कर रही है।कार्यक्रम का आयोजन सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता विजय यादव व संचालन विजय प्रकाश यादव जी ने किया। पीडीए चर्चा कार्यक्रम में डॉ राम बरन भीम भवानी प्रसाद पाल सत्य नारायण यादव विजय यादव हनुमान बक्स पासी महबूब खान बजरंगी श्रीवास्तव राम नारायन प्रजापति माता बदल पासी दशरथ पासी नरेंद्र कुमार बौद्ध खुशीराम गौतम इंद्रपाल धोबी राजेश यादव एडवोकेट संजय यादव अर्जुन मुहर्रम अली प्रदीप पासी राम बहादुर चौहान अक्षय प्रताप यादव माता प्रसाद मिश्र सुशील यादव दूधनाथ मुनव्वर अली दशरथ पासी जीत बहादुर यादव राज कुमार धोबी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment