अटल बिहारी वाजपेई जयंती सुशासन दिवस व ज्ञानी जैल सिंह का पुण्यतिथि मना
विश्वकर्मा उत्थान मंच के तहत विश्वकर्मा गौरव एवं स्वाभिमान सम्मेलन संपन्न
चंदौली। विश्वकर्मा उत्थान मंच के नेतृत्व में विश्वकर्मा गौरव एवं स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन बुधवार को चंदौली मुख्यालय स्थित अरविंद वाटिका में मनाया गया। समाज के लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह जी की पुण्यतिथी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया।मौके पर मुख्य अतिथि वाराणसी के भाजपा जिलाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य हंशराज विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि चकिया विधायक कैलाशआचार्य,मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल मौजूद रहे। मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह विश्वकर्मा समाज के गौरव थे। जैल सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत एक साधारण कार्यकर्ता से शुरू करके विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रपति तक का सफर तय किया।उन्होंने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का कार्यकाल जनता के बीच अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता हैं, जिनका जन्म जयंती पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने समाज के लोगों को संगठित और शिक्षित बनने का आह्वान किया।विशिष्ट अतिथि चकिया विधायक कैलाश आचार्य, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सरकारों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के जरिए लोगों को लाभ पहुंचा कर उनके जीवन स्तर को विकसित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने चलाई जा रही योजनाओं के लाभ उठाने की अपील की।उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई व पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के द्वारा जनता और देश का विकास ही उनकी प्राथमिकता थी। विश्वकर्मा उत्थान मंच के जिलाध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वकर्मा समाज के युवा हर क्षेत्र में परचम फहरा रहे हैं, समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से देश दुनिया में समाज का गौरव बढ़ाने वालों के सम्मान से संगठित होने में मिल का पत्थर बन रहा है।अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा, ज्ञानी जैल सिंह व अटल बिहारी वाजपेई के तेल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अतिथियों ने महामना मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर भी प्रकाश डाला। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण व अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया।इस अवसर पर विश्वकर्मा महिला सभा अध्यक्ष अनीता शर्मा, शैलेश विश्वकर्मा, बुद्धू लाल विश्वकर्मा,मीना विश्वकर्मा, हीरा विश्वकर्मा, दीनदयाल विश्वकर्मा, मनीता विश्वकर्मा, रिंकू विश्वकर्मा, बहादुर विश्वकर्मा,डॉक्टर ईश्वरचंद शर्मा,सुरेश विश्वकर्मा,राम अवतार विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे। आभार प्रकट विश्वकर्मा उत्थान मंच के जिलाध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा ने किया। अध्यक्षता रिटायर्ड फौजी श्यामलाल विश्वकर्मा वसंचालन राजेश विश्वकर्मा राजू ने किया।
No comments:
Post a Comment