लोकबंधु के निर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर राजनारायण पार्क बेनियाबाग पर अधिवक्ताओं ने जलाया दीप - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 30, 2024

लोकबंधु के निर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर राजनारायण पार्क बेनियाबाग पर अधिवक्ताओं ने जलाया दीप

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी।लोकबंधु राज नारायण के 38 वें निर्वाण दिवस के पूर्व संध्या पर लोकबंधु राजनारायण पार्क  बेनियाबाग में अधिवक्ताओं ने श्रद्धा सुमन व दीपदान कर लोग बंधु राज नारायण को याद किया ।शाम साढे पांच बजे अधिवक्ता राजनारायण पार्क पहुचे। अधिवक्ताओं ने राजनारायण मेमोरियल के चारो तरफ दीयों की लङी जलाई,फिर लोकबन्धु राजनारायण के आदमकद प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर पुष्पांजलि अर्पित की। अधिवक्ताओं ने लोकबन्धु राजनारायण अमर रहे,जब तक सूरज चांद रहेगा लोकबन्धु का नाम रहेगा,भारत माता की जय,वन्दे मातरम के गगनभेदी नारे लगाये। इस अवसर पर बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय ,तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह ,नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष सेंट्रल बार दीपक राय कान्हा,पूर्व प्रबंध समिति सदस्य राजातालाब तहसील बार आशीष कुमार सिंह,लोकबंधु राज नारायण के पौत्र सुशील कुमार सिंह तोयज ,राजन राय , अखिलेश कुमार गुप्ता , कुवर प्रीतम प्रताप  ,मनीष कुमार सिंह,संदीप सिंह भोला,अनुज राय,प्रवेश सिंह रिंकु,सहित बङी संख्या अधिवक्ता मौजूद रहे। प्रदीप सिंह ने कहा कि लोक बंधु राज नारायण जी को समझना लोकतंत्र की एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी, सुशील सिंह तोयज ने कहा कि लोक बंधु राज नारायण जी का नारा था गरीबों को मिले रोटी तो मेरी जान सस्ती है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad