चकिया चन्दौली सिविल जज जूनियर डिवीजन परिसर और कार्यालय का जिला जज और सीजेएम ने शुक्रवार को निरीक्षण किया।इस दौरान जिला जज को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड०नारायण दास यादव ने बुकें और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।निरीक्षण के दौरान जिला जज रविन्द्र सिंह ने न्यायालय कार्यालय में अभिलेखों को सुरक्षित रखरखाव के निर्देश दिए। उन्होंने लॉकअप रूम,कोर्टरूम का भी निरीक्षण किया।इस मौके पर बार अध्यक्ष नारायण दास ने अधिवक्ता और वादकारियों को
बैठने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने और पुराने न्यायालय परिसर में इंटरलाकिंग कराने की बात कही।इस दौरान सीजेएम दीपक मिश्रा, सिविल जज जूनियर डिवीजन/जेएम कुंवर जितेन्द्र प्रताप सिंह,एड०शिव प्रसाद सिंह,एड०लालचन्द्र यादव,एड०शम्भू नाथ सिंह,एड०प्रदीप नारायण सिंह,एड०शमशेर सिंह,एड०लालजी सिंह, एड०अशोक कुमार पटेल सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment