किसानों को दी गई पशु पालन व उससे जुड़ी जानकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 19, 2024

किसानों को दी गई पशु पालन व उससे जुड़ी जानकारी

 

रिपोर्ट -विजय यादव 

अमेठी मुसाफिरखाना क्षेत्र के गंगेरवा के पूरे ठकुराइन गांव में सामर्थ्य मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किसानों को पशु पालन व उससे जुड़ी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन के संयुक्त निदेशक रजत यादव व विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्य परियोजना प्रबंधक सत्यजीत शुक्ला व तकनीकी सलाहकार उमेश चंद यादव शामिल हुए ।पूरे ठकुराइन गंगेरवा में सामर्थ्य मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त निदेशक रजत यादव ने कहा कि पशु पालकों व किसानों से संवाद करते हुए सरकार व सामर्थ्य मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी का उद्देश्य विशेष रूप से महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से सशक्त बनाने के साथ ही उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़कर राष्ट्र के विकास में सहायक बनाना है। परियोजना प्रबंधक सत्यजीत शुक्ला ने कहा कि किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें मजबूत बना कर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।कंपनी के कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर प्रशांत मांडव्य ने कंपनी की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशु पालन कर प्रतिभाओं के पलायन को रोका जा सकता है।उन्होंने कंपनी से किसानों को मिलने वाले लाभ एवं सुविधाएं जैसे लाभांश डॉक्टर की सुविधा पशु बीमा सदस्य बीमा व कृत्रिम गर्भाधान के बारे में चर्चा करते हुए किसानों की राय ली।कार्यक्रम में पीआईबी हेड अनूप किशोर मिश्र क्षेत्रीय प्रबंधक कुलदीप सिंह डॉक्टर ओपी सिंह डॉक्टर मोहम्मद रईस देवराज यादव सहित अन्य क्षेत्रीय ग्रामीण किसान महिलाएं शामिल रही ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad