वाराणसी उत्तर प्रदेश भेलूपुर थाना क्षेत्र के कामाख्या तिराहे के पास सुबह स्कूटी से घर जा रहे दीपक सोनी 45 और उनके बेटे आर्यन 18 को कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर 130 ग्राम सोना लूट लिया। रिपोर्ट के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाया। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल डीसीपी काशी जोन एसीपी भेलूपुर, सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई इसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इधर पुलिस कार सवार बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है। बताया गया कि गुरुधाम कॉलोनी के रहने वाले दीपक सोनी चौक क्षेत्र के गोविंदपुरा निवासी एक आभूषण कारोबारी के यहां काम करते हैं, उनका काम मुंबई से आभूषण लाने और ले जाने का है।रविवार सुबह वह महानगरी ट्रेन से कैंट स्टेशन पहुंचे और अपने बेटे को फोन करके बुलाया। स्टेशन से लौटते समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया कि कार सवार लोगों ने ओवरटेक कर दोनों को रोकने का प्रयास किया।कार में आधा दर्जन की संख्या में बदमाश मौजूद थे। स्कूटी नहीं रोकने पर कार चला रहे बदमाश ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे पिता पुत्र सड़क पर गिर गए। इसके बाद कार सवार उतरकर दोनों की पिटाई करने लगे। बाद में बदमाशों ने पिता-पुत्र के ऊपर फायरिंग करते हुए गहने लेकर भाग निकले। घटना के बाद अगल-बगल हड़कंप मच गया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment