अमेठी मुसाफिरखाना रविवार को स्थानीय कस्बा स्थित मुंशीगंज मोड के पास अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के कार्यालय पर बैठक आयोजित कर सेंट्रल बार एसोसिएशन अमेठी के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष व सपा नेता गिरीश यादव एडवोकेट का भव्य स्वागत किया गया।इसके साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से 51 सदस्यीय जिला इकाई का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसे अनुमोदन के लिए प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा जाएगा।रविवार को मुसाफिरखाना कस्बा स्थित कार्यालय पर संगठन के जिला अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य उदय राज यादव की अध्यक्षता में अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा जनपद अमेठी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई ।बैठक में हाल ही में सेंट्रल बार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट गौरीगंज के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष गिरीश यादव एडवोकेट का पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।इसके साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से 51 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों के नामों पर चर्चा की ।नवगठित 51 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों की सूची को अनुमोदन के लिए प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव एडवोकेट व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार घोष के कार्यालय भेजें जाने का प्रस्ताव पारित कर जिला अध्यक्ष उदयराज यादव को अधिकृत किया गया।बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष सदाशिव यादव, विजय यादव, जीत बहादुर यादव, आशीष यादव, जयराम यादव, प्रेम चंद यादव, संजय यादव, अवधेश कुमार, बृजेश यादव, दिनेश यादव, बुधराम यादव,संतोष यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment