संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी ने सुनीं लोगों की फरियाद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 21, 2024

संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी ने सुनीं लोगों की फरियाद

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब। संपूर्ण समाधान दिवस में राजातालाब तहसील पर शनिवार को उप जिलाधिकारी सई आश्रित शाकमुरी तथा तहसीलदार संत विजय सिंह ने क्षेत्र से आए हुए लोगों की बिजली, आवास, पेंशन, चकरोड तथा सरकारी जमीन व चक नाली पर अवैध कब्जा,मेड़बंदी सहित विभिन्न फरियाद को सुनीं। समाधान दिवस में कुल 203 शिकायत पत्र पड़े जिसमें सिर्फ 6 शिकायत पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।जिसके दौरान परियोजना निदेशक बी आर त्रिपाठी ने कहा कि आवास के लिए वंचित लाभार्थियों हेतु होने जा रहे सर्वे के बाद नियमानुसार पात्र लाभार्थियों को आवास की सुविधा उपलब्ध करा दिया जाएगा। आपूर्ति विभाग के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गुलाबचंद यादव ने बताया कि राशन कार्ड जारी करने के संबंध में जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उनके जांच के उपरांत पात्र पाए जाने की दशा में राशन कार्ड जारी करने की कार्रवाई की जाएगी।बिजली विभाग एसडीओ राजातालाब मुकेश यादव ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत बिजली बिल के ब्याज की छूट दी जा रही है, इसमें सभी बाकेदार उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन करा कर ब्याज की छूट माफी का लाभ ले सकते हैं।समाधान दिवस में मुख्य रूप से तहसीलदार संत विजय सिंह ,नायब तहसीलदार संग्राम सिंह, बिजली विभाग एसडीओ मुकेश यादव,एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार सिंह,आपूर्ति विभाग एआरओ गुलाब यादव इत्यादि संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad