लखनऊ उत्तर प्रदेश शनिवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक संस्थान एसजीपीजीआई का 41 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी मौजूद रहे। रिपोर्ट के अनुसार इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीजीआई देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में स्वास्थ्य का मानक तय करता है। कोरोना महामारी के दौरान 36 जनपदों में आईसीयू नहीं थे, ऐसे में संस्थान के निदेशक ने सुझाव दिया कि हम लोग टेली आईसीयू चला सकते हैं, उनकी सहायता से प्रदेश में वर्चुअल आईसीयू प्रारंभ किया गया था। इससे हजारों लोगों की जान बचाने में मदद मिली। सीएम योगी ने कहा कि यह देश का पहला संस्थान है जिसे सीएसआर से 500 करोड़ मिले हैं। उन्होंने डॉक्टरों को संबोधित करते हुए एक दार्शनिक की कहानी सुनाई। कहा की जीत की तैयारी इतने शालीनता के साथ करो कि आपकी सफलता शोर मचा दे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment