सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा... स्वास्थ्य का मानक तय करता है - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 14, 2024

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा... स्वास्थ्य का मानक तय करता है


                             फाइल फोटो 

लखनऊ उत्तर प्रदेश शनिवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक संस्थान एसजीपीजीआई का 41 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी मौजूद रहे। रिपोर्ट के अनुसार इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीजीआई देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में स्वास्थ्य का मानक तय करता है। कोरोना महामारी के दौरान 36 जनपदों में आईसीयू नहीं थे, ऐसे में संस्थान के निदेशक ने सुझाव दिया कि हम लोग टेली आईसीयू चला सकते हैं, उनकी सहायता से प्रदेश में वर्चुअल आईसीयू प्रारंभ किया गया था। इससे हजारों लोगों की जान बचाने में मदद मिली। सीएम योगी ने कहा कि यह देश का पहला संस्थान है जिसे सीएसआर से 500 करोड़ मिले हैं। उन्होंने डॉक्टरों को संबोधित करते हुए एक दार्शनिक की कहानी सुनाई। कहा की जीत की तैयारी इतने शालीनता के साथ करो कि आपकी सफलता शोर मचा दे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad