सपा पीडीए के जनचौपाल में सांसद ने जमकर भड़ास निकाली - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 26, 2024

सपा पीडीए के जनचौपाल में सांसद ने जमकर भड़ास निकाली

रिपोर्ट -श्रीप्रकाश यादव 

चंदौली चहनियां क्षेत्र के नैढी व नादी गांव में पीडीए के जनचौपाल का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह ने बाबा साहब अम्बेडर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।साथ ही सभा में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली ।मुख्य अतिथि सांसद बीरेंद्र सिंह ने कहा की आपके आशीर्वाद से हमें संसद में जाने का अवसर मिला है आप लोगों का आभारी हूँ।साथ ही पी डी ए परिवार के साथ जुड़ने का मन्त्र सफल हुआ है।भाजपा को हराने के लिए हम लोग कार्य करेंगे l कहा की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता संगठन बूथ को मजबूत करें,बिना संघर्ष के सफलता नहीं मिलेगी l हमारी पार्टी संविधान को बचाने के लिए भाजपा के कुत्सित प्रयास को सफल नहीं होने देगी।सांसद ने स्व०मुलायम सिंह यादव की नीतियों व अखिलेश यादव की सरकार में हुए विकास कार्यों का सराहना किया साथ ही पी डी ए परिवार को एक रहने की आवश्यकता बताई l विशिष्ट अतिथि सुधाकर सिंह विधायक घोसी मऊ व प्रभु नारायण सिंह यादव विधायक सकलडीहा अपने सम्बोधन में  बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के संविधान व देश बचाने की बात कही । कहा कि भाजपा सरकार में संविधान खतरे में है । जिसे सबको मिलकर बचाना है वर्ना एक दिन बिजली की तरह पूरे देश का सिस्टम प्राइवेट कंपनी के हांथ में होगा। वक्ताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और समाजवादी पार्टी की नीतियों का बखान किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर,राजीव सिंह मुन्ना,बृजमोहन मौर्या, चन्द्रमा यादव, अवधेश प्रधान, सूर्यनाथ यादव, तौकीर अहमद, बन्ने मास्टर,  फ़ौजी मनमौजी, फखारुदिन, राम आशीष प्रधान, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l अध्यक्षता नजमुद्दीन मास्टर व संचालन विधान सभा अध्यक्ष सुभाष यादव ने किया ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad