रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।जगतपुर इंटर कॉलेज जगतपुर के छात्र विकास कुमार जो कि लखनऊ में आयोजित 26 से 30 नवम्बर को स्कूल नेशनल में 3000 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल तथा 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीत हासिल करने के साथ ही साथ नेशनल में उत्तर प्रदेश की तरफ से व्यक्तिगत चैंपियनशिप भी हासिल किया।बालिका पिंकी यादव जिसने बैडमिंटन स्कूल नेशनल में उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग किया। उक्त दोनों छात्रों को विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार शर्मा तथा प्रधानाचार्य विपिन चंद्र राय,खेल अध्यापक डॉ जगजीत सिंह , सत्येन्द्र राय एवं समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने माला पहनाकर विद्यालय में सम्मानित किया।विद्यालय के प्रबंधक ने छात्रों को सम्मानित करते हुए दोनों नेशनल खिलाड़ियों को नगद प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की।उक्त दोनों छात्र वर्तमान समय में एनसीसी कैडेट भी है।
No comments:
Post a Comment