रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। ज्ञानपुर शीर्ष प्रखंड के लोहता माइनर नहर टूटने से सोमवार को बसंतपट्टी गांव में दस एकड़ गेंहू की फसल पानी मे डूब गई। सुबह गांव के लोगों ने देखा तो टूटी नहर को बांधने लगे। ग्राम प्रधान श्यामलाल चौहान ने नहर विभाग को सूचना दी मौके पर नहर विभाग के लोगों ने पहुंचकर टूटी नहर को ठीक कराया। वही गांव के लोगों का कहना था कि इस साल नहर में पानी पहली बार आया वह भी नहर टूट गयी जबकि आगे के गांव के किसान पानी के इंतजार मे हैं कि पानी आये तो गेहूं कि सिंचाई कर सके।
No comments:
Post a Comment