रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के शाहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान परिसर में शुक्रवार को आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या के बी.एस.सी.एजी, एम.एस.सी.एजी.एवं पी.एच.डी. हॉर्टीकलचर विज्ञान के कुल 89 छात्र-छात्राए एवं 10 सहायक अध्यापकों तथा श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज, ओसा मंझनपुर, कौशाम्बी उ0प्र0 के 12वीं एग्रीकल्चर के 25 छात्रों ने प्रक्षेत्र भ्रमण किया। संस्थान की प्रमुख उत्पादन तकनीकियों जैसे सब्जियों की संकर एवं उन्नतशील प्रजातियों का प्रदर्शन देखा साथ ही साथ ब्रिमैटो, पोमैटो एवं शिमला मिर्च का टपक सिचाई प्रणाली के माध्यम से उत्पादन का प्रदर्शन एव वार्मिंकम्पोस्टिंग एवं वार्मिं वास की जानकारी ली। साथ ही साथ डॉ. डी.आर. भारद्वाज ने सब्जियों की संकर एव उन्नतशील प्रजातीयों के बारे पी पी टी के माध्यम से जानकारी ली। संस्थान के निदेशक डॉ. नागेन्द्र राय ने छात्रों से बात की और संस्थान में चल रहे अनुसंधान परियोजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नीरज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर डॉ. सुदर्शन मौर्य, विश्वनाथ जी, अनिश् कुमार सिंह, राघवेन्द्र सिंह, इंद्रेश तिवारी, अजय यादव, प्रमोद सिंह, प्रभाकर आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment