चकिया चंदौली अखिल भारतीय किसान सभा ने चकिया तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर कहा है कि सरकार जहां अन्नदाता किसानों को सुविधाएं देने की बात कहती है वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों और अधिकारियों के ढीले ढाले रवैये और लचर व्यवस्था के कारण किसान परेशानी झेलने पर विवश हो रहे हैं। धरना प्रदर्शन के बाद अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम उपजिलाधिकारी को एक मांगपत्र भी दिया है। जिसमें मांग की है कि महीनों पूर्व से धान बिक्री हेतु ऑनलाइन पंजीकरण कराए किसानों को सत्यापित खतौनी नहीं मिलने और पोर्टल पर लंबित दिखने से किसानों को परेशानी हो रही है। जिसे अतिशीघ्र पूर्ण कराकर धान की खरीद सुनिश्चित की जाए ताकि बिचौलियों को किसान अपनी फसल को औने पौने दामों पर बेचने में विवश ना हो। सभी सहकारी समितियों पर डीएपी,यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में मौजूद नहीं है, जिससे अधिक दामों पर किसान प्राइवेट दुकानों से खरीदने पर मजबूर हैं, ऐसे में खाद बीज पर्याप्त मात्रा में मगायी जाये और चोर बाजारी बंद हो। नहरों की सिल्ट सफाई मरम्मत हेतु कितना धन आया है और किन-किन नहरों की कितनी सिल्ट सफाई व मरम्मत हुआ उसे प्रकाशित किया जाए और पूर्ण रूप से सफाई और मरम्मत का कार्य किया जाए। चकिया तहसील अंतर्गत मौजा कठार की चकबंदी हुई परंतु कब्जा परिवर्तन मौके पर नहीं हुआ जिससे किसानों में विवाद की स्थिति बनी हुई है। अस्तु तहसील व चकबंदी कर्मचारियों को भेज कर कब्जा दिलाया जाए। मांग पत्र देते समय परमानंद,लालचन्द एड०,भृगुनाथ, राजेंद्र यादव, रामनिवास पांडे, स्वामीनाथ, बदरूद्वजा अंसारी, नंदलाल, शत्रुघ्न चौहान, दिनेश यादव, मुन्नू बिंद, काशीनाथ आदि लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment