किसान दिवस पर कृषि भवन कलेक्ट्री फार्म पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसानों को किया सम्मानित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 23, 2024

किसान दिवस पर कृषि भवन कलेक्ट्री फार्म पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसानों को किया सम्मानित

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी।कृषि भवन चॉदपुर कलेक्ट्री फार्म वाराणसी के प्रांगण में मुख्य अतिथि  जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य की अध्यक्षता में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विभाग यथा उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण/उर्वरक  प्रयोगशाला, जिला कृषि रक्षा अधिकारी के साथ-साथ मस्त्य, उद्यान, पशुपालन, कृषि विज्ञान केन्द्र व अन्य विभागों एवं जनपद के कृषकों द्वारा सहभागिता किया गया। सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी देते हेतु अधिक से अधिक कृषकों को योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया गया। इसी क्रम में रामजी सेवानिवृत्त द्वारा बताया गया कि रसायनों एवं उर्वरकों के अत्यधिक प्रयोग से प्रकृति के साथ-साथ हमारे शरीर को भी नुकसान पहुंच रहा है जिसकी रोक-थाम हेतु प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती किए जाने हेतु कृषकों से अनुरोध किया गया। साथ ही घनमृत एवं जीवामृत को बनाई जाने वाली विधि का जिक्र करते हुए बताया गया कि जीवामृत एक अत्यधिक प्रभावशाली जैविक खाद है जिसे गोबर, गुड़, बेसन, जीवंत मृदा गौमूत्र पदार्थ मिलाकर तैयार किया जाता है, जो पौधों की वृद्धि और विकास में सहायक है तथा विभिन्न प्रकार के रोगों से सुरक्षा करता है। भूमि संरक्षण अधिकारी, वाराणसी द्वारा बताया गया कि जनपद में खेत तालाब योजना अन्तर्गत 50 का लक्ष्य प्राप्त है जिसके सापेक्ष 25 आवेदन प्राप्त हुए शेष इच्छुक कृषक आवेदन कर सकते हैं। उक्त योजना में 50 प्रतिशत का अनुदान देय है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी, वाराणसी द्वारा बताया गया कि ब्यूवेरिया वैसियाना कृषि रक्षा भण्डारों पर 75 प्रतिशत एवं, सल्फोसल्फ्यूरान कार्बेन्डाजिम, मैन्कोजेब एवं पेंडीमेथिलीन मूल्य का 50 प्रतिशत अनुदान पर देय है। किसान बन्धु किसी भी प्रकार के कीट/रोग के नियंत्रण हेतु सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली (पी0सी0एस0आर0एस0) के माध्यम से मो0 नं0-9452247111 एवं 94522571111 पर एस0एम0 एस0/व्हाट्सएप द्वारा भेजी गई समस्याओं का निदान दो दिन (48 घण्टे) में कृषकों के मोबाइल पर एस0एम0एस0/ व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत कराया जाता है। जिला उद्यान अधिकारी, वाराणसी द्वारा बताया गया कि जनपद में विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित है जिसका लाभ प्राप्त करने हेतु कृषकों को उद्यान विभाग की वेब-साईट पर रजिस्टेशन कराया जाना अनिवार्य है। कृषकों को प्याज, मिर्च, सिंघाडा, मखाना एवं फूलों की खेती को बढ़ावा दिए जाने हेतु निःशुल्क बीज दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री सिंचाई एवं जल संरक्षण, ड्रिप सिंचाई एवं मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई योजना चल रही है। उक्त योजनाओं पर 90 प्रतिशत एवं रैनगन सिंचाई पर 75 प्रतिशत अनुदान पर देय है। कृषि विज्ञान केन्द्र, कल्लीपुर वाराणसी के वैज्ञानिक द्वारा बताया गया कि आलू में झुलसा रोग के लक्षण दिखाई देने पर मैंकोजेब एवं सरसों में माहू रोग की रोक-थाम हेतु मेटासिस्टाक्स दवा का छिड़काव करें तथा चने की फसल की प्रथम सिंचाई फूल आने से पहले एवं मटर की फसल में फूल आने के बाद सिंचाई करें। जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी में 31 दिसम्बर, 2024 तक संसूचित फसलों का बीमा कराया जा सकता है, जो बहुत ही कम प्रीमियम पर देय है। इसमें ऋणी एवं गैर ऋणी कृषक भी शामिल हैं।पूनम मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया द्वारा किसान सम्मान दिवस में उपस्थित कृषकों को मा0 चौधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्रीजी) के व्यक्तत्वों का वर्णन करते हुए सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा, प्राकृतिक खेती आदि का जिक्र करते हुए नैनो यूरिया एवं नैनो डी0ए0पी0 के प्रयोग हेतु कृषकों से अपेक्षा की गई। इसी क्रम में मुख्य अतिथि पूनम मौर्या द्वारा जनपद में विभिन्न फसलों में 13 प्रथम स्थान एवं 13 द्वितीय स्थान उत्पादन प्राप्त करने कुल 26 कृषकों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें कृषि विभाग से गेहॅॅू उत्पादन प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रमेश चन्द्र, सरसों में जितेन्द्रनाथ पाण्डेय, धान में रामचन्दर, उर्दू में लालधर पटेल, मत्स्य विभाग से मछली पालन में पदमा सिंह एवं अरूण कुमार सिंह, उद्यान विभाग से खीरे में छविराज, शिमला मिर्च में राजबली पटेल, टमाटर में लल्लन एवं पशुपालन विभाग से गाय एवं भैंस के दूध उत्पादन में शिवम उपाध्याय, लोकनाथ यादव  एवं  कंचन सिंह द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad