ट्रक के धक्के से रोटरी क्लब द्वारा निर्मित स्वर्गीय धनेसरा देवी राजभर स्मृति द्वार टूटा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 25, 2024

ट्रक के धक्के से रोटरी क्लब द्वारा निर्मित स्वर्गीय धनेसरा देवी राजभर स्मृति द्वार टूटा

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के पंडितपुर स्थित हाईवे के किनारे रोटरी क्लब तथा ग्राम प्रधान के सहयोग से निर्मित स्वर्गीय धनेसरा देवी राजभर स्मृति द्वार बुधवार की भोर में अज्ञात ट्रक के धक्के से पूरी तरह टूटकर गिर गया। दुर्घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर फरार हो गया। रात होने की वजह से कोई बड़ी अप्रिय घटना होने से बच गई। सुबह होने पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान रीता राजभर के पति मोहन राजभर ने देखा कि गेट पूरी तरह से टूटकर नीचे सड़क पर गिर कर बिखरा पड़ा हुआ था। मौके पर उक्त ट्रक पर लदे दो बोरे में भरे भूसी की बनी गोलनुमा सामान गिरी हुई थी।ग्राम प्रधान रीता राजभर प्रतिनिधि मोहन राजभर ने बताया कि यह गेट ग्राम सभा एवं रोटरी क्लब के सहयोग से अपनी माताजी स्वर्गीय धनेसरा देवी की स्मृति में लगभग एक लाख की लागत से 40 वर्ष पूर्व बनाया गया था। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने गेट में लगे कैमरे को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस से बचने के लिए रात में इस रोड से ट्रकों का काफी मात्रा में आवागमन होता है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad