रिपोर्ट-श्रीप्रकाश यादव
चन्दौली चहनियाँ,l बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर चौकी अन्तर्गत महरौड़ा गांव में मां महरौड़ी देवी मन्दिर घाट पर गंगा नदी के किनारे एक 50 वर्षीय राजेश कुमार का शव दिखाई देने से हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बराई उमरहा वाराणसी के रहने वाले राजेश कुमार पुत्र स्व.जगदीश राम वाराणसी में नगर निगम सफाई कर्मचारी था। वह कज्जाकपुरा में क्वाटर लेकर रहता था । दो दिन पूर्व क्वाटर से गायब था। गुरुवार को उसका शव महड़ौरी देवी मंदिर घाट पर उतराया मिला ।क्षेत्र के लोग मां महरौड़ी देवी के दर्शन पूजन हेतु गंगा में स्नान करने गये तो उनको एक शव दिखाई दिया । जिससे हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुँचे कैलावर चौकी इंचार्ज अनिल यादव ने शव को कब्जे में लेकर शिनाक्त करवाने के प्रयास में जुट गये । वही काफी देर के बाद शव का शिनाक्त हो पाया । उसके जेब से आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान हो गयी । हालांकि मौत के पीछे परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर दिये । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
No comments:
Post a Comment