कालाबाजारी रोकने तथा बीज की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु चला व्यापक छापेमारी अभियान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 6, 2024

कालाबाजारी रोकने तथा बीज की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु चला व्यापक छापेमारी अभियान

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी। कृषकों को उचित मूल्य पर बीज उपलब्ध कराने, कालाबाजारी रोकने तथा बीज की गुणवत्ता बनाये रखने के निमित्त शासन के निर्देश के क्रम में जनपद-व्यापी छापा अभियान के तहत् बीज निरीक्षक एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर जनपद के संस्थागत एवं निजी बीज बिक्रेताओं के बिक्री केन्द्रों/गोदामों पर शुक्रवार को छापेमारी की कार्यवाही की गयी।  टीम का गठन जिलाधिकारी एस.राजलिंगम के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा किया गया। टीम-1 में जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह, जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार एवम् वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-1 रोहित कुमार सिंह जिनको तहसील-सदर एवम् पिण्डरा टीम-2 में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कु0 निरूपमा सिंह एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, आर0पी0 सिंह जिनको तहसील राजातालाब आवंटित किया गया था। छापे के दौरान कुल 37 बिक्री केन्द्रों की जांच किया गया। निरीक्षण के समय अभिलेख प्रस्तुत न किये जाने पर मेसर्स खाद बीज कृषि रक्षा केन्द्र-बडालालपुर, मेसर्स किसान बीज घर-भूसौला एवम् मेसर्स किसान एग्रो खाद बीज दवा कम्पनी- मोहांव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। अबैध रूप से व्यापार तथा बीजों की कालाबाजारी करने वाले बिक्रेताओं के विरूद्ध यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने सभी किसान भाईयों को बताया है कि वर्तमान रबी में जनपद में बीजों की पर्याप्त उपलब्धता है। किसी भी क्षेत्र में बीज की कोई कमी नही है। इसी के साथ आप सभी से आग्रह है कि जिस भी बीज विक्रय केन्द्र बीज क्रय करें, उसका बिल/बाउचर अवश्य प्राप्त करें।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad