रिपोर्ट -श्रीप्रकाश यादव
चन्दौली चहनियां । क्षेत्र स्थित बाबा कीनाराम मठ रामशाला रामगढ़ के परिसर में रविवार को दो सौ जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरित किया गया।मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान बदलापुर जौनपुर के तत्वाधान में क्षेत्र के गरीब लाचार जरूरतमंद लोगों को कड़कड़ाती ठंड में गर्म कंबल दिया जाए, जीससे ठंड में बचाव हो सके।कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए रूबी सिंह ने कहा कि यह मौसम गरीबों के लिए बड़ा कठिन होता है। मानवता की सेवा हमारा ध्येय है। उन्होंने बताया कि मठ के सदस्यों द्वारा जरुरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें पूर्व में ही लाभार्थी कूपन उपलब्ध कराया गया था। उसी कूपन के आधार पर कंबल वितरण हुआ है। वहीं कार्यक्रम में प्रबंधक धनंजय सिंह ने कहा कि गरीब व जरूरतमंद की सेवा ही सच्ची सेवा है और ऐसी सेवाओं में हर वर्ग के लोगों को नि:स्वार्थ भाव से आगे आना चाहिए, क्योंकि ऐसी सेवाओं से परमात्मा भी प्रसन्न होते है।इस अवसर पर मुख्य रूप से सूर्यनाथ सिंह,प्रबंधक धनंजय सिंह,मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह,अरुण सिंह,रूबी सिंह,संगीता सिंह,सत्या सिंह, दीपक जायसवाल,देवदत्त पाण्डेय,फग्गू गुरु,अमृत पाठक,शिवाजी सिंह, अभय यादव पीके,अशोक कुशवाहा,सुनील विश्वकर्मा,दिनेश सोनकर,निलेश यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment