बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर ग्रामीण महिलाओं ने कैंडल मार्च निकालकर अर्पित की श्रद्धांजलि - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 6, 2024

बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर ग्रामीण महिलाओं ने कैंडल मार्च निकालकर अर्पित की श्रद्धांजलि

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।विश्व ज्योति जनसंचार समिति के तत्वाधान में ग्राम सभा व ग्राम प्रधान अभिषेक पटेल के सहयोग से महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा के बारहवें दिन महिलाओं ने घाटमपुर में एक भव्य कैंडल मार्च का आयोजन किया । यह कैंडल मार्च कई बस्तियों से होते हुए अम्बेडकर पार्क तक गया और सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए शर्मिला जी ने  डाॅ० भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनकी प्रेरणादायक शिक्षाओं को याद करते हुए सामाजिक समरसता और समानता का संदेश दिया। साथ ही प्रेरणा कला मंच के कलाकारों द्वारा मुंशी प्रेमचंद्र के कहानी पर आधारित कमला का कमाल नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन कर बालिका शिक्षा बढा़ने पर जोर देने और लिंग भेदभाव समाज से समाप्त करने का संदेह दिया । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी प्रतिभागियों और ग्रामवासियों का योगदान उल्लेखनीय रहा। इस प्रकार के आयोजन समाज में डाॅ० भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को रखने और उसे आगे बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान अभिषेक पटेल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार सिंह, प्राइमरी विद्यालय के हेडमास्टर सनत कुमार सिंह, संजय, संजू,अनीता, सीता,प्रमोद , सुरेन्द्र, अजय, अजीत, सुजीत, रंजीत, विजय समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad