स्काउट गाइड शिविर के माध्यम से छात्रों ने सीखा सेवा भाव एवं आदर्श नागरिक बनने की कला - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 28, 2024

स्काउट गाइड शिविर के माध्यम से छात्रों ने सीखा सेवा भाव एवं आदर्श नागरिक बनने की कला

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी मिर्जामुराद। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश , जनपद वाराणसी के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय हाई स्कूल ठठरा वाराणसी में किया गया।प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में शनिवार को मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय राणा बृजेश कुमार सिसोदिया एवं पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश महासचिव वरिष्ठ पत्रकार पवन त्रिपाठी एवं विशिष्ट अथिति वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार गुप्ता रहे।कार्यक्रम संयोजिका के रूप में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रहमत आरा रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से संपन्न हुआ तथा इसके पश्चात बच्चों ने जन जागरूकता रैली के माध्यम से आसपास के लोगों को शिक्षा एवं साफ सफाई के लिए जनता जनार्दन को जागरूक किया विद्यालय से प्रारंभ होकर यह रैली कछवांरोड चौराहे होते हुए विद्यालय पर आकर समाप्त हुई।इस रैली को भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं ने स्काउट गाइड के टेंट टावर पूल गैजेट्स इत्यादि बनाना सीखा और इसका प्रदर्शन भी किया। अंत में समापन समारोह में बच्चों ने अपने टेंट और बिना बर्तन के भोजन के द्वारा अतिथियों का दिल जीता और आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम में  मुख्य रूप से  अभिषेक त्रिपाठी 'सुमित' (पत्रकार), अवनीश दुबे (पत्रकार), आनंद त्रिपाठी (पत्रकार), गाइड प्रभारी वीणा गौड, श्वेता कुमारी, गीता सिंह, कुमारी श्वेता, आरती एवं स्मिता सिंह समेत प्रशिक्षक के रूप में खुशबू मौर्य तथा उमेश कुमार केसरी (जिला ट्रेनिंग काउंसलर) एवं संचालन प्रदीप चतुर्वेदी (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त) ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन गाइड प्रभारी वीणा गौड ने दिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad