सांकेतिक फोटो
बदायूं यूपी,छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाई।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है। बताया गया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय निवासी एडीओ पंचायत खालिद अली के छह बेटे हैं।सुबह छोटे बेटे आदिल के दो दोस्त घर पर आये थे।वह दोस्तों के साथ जानें की तैयारी कर रहा था।इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद उत्पन्न हो गया।इसी बीच घर में रखी पिता की पिस्टल आदिल निकाल लाया और भाई अमन पर गोली चला दिया।गोली लगने के बाद अमन को मोहल्ले वालों के सहयोग से घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने अमन को मृत घोषित कर दिया।इधर आरोपी युवक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।
No comments:
Post a Comment