वाराणसी महाकुंभ-2025 के आयोजन के दौरान वाराणसी में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए और किसी भी संभावित दुर्घटना/आपदा से सुरक्षा, बचाव, तथा रोकथाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से आज गंगा नदी के नमो घाट पर मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया।यह मॉक अभ्यास गंगा नदी में डूबते हुए व्यक्तियों को सुरक्षित बचाने पर केंद्रित था। एनडीआरएफ की टीम ने प्रमुख हितधारक के रूप में इस अभ्यास में भाग लिया और नदी में डूबते हुए व्यक्तियों को कुशलतापूर्वक वेट रेस्क्यू और ड्राई रेस्क्यू तकनीकों का उपयोग कर सुरक्षित बाहर निकाला। इसके साथ ही, प्रभावित व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सीय सहायता भी प्रदान की गई।इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा के समय सभी हितधारकों, जैसे जल पुलिस, स्थानीय नाविक, नागरिक पुलिस, और स्वास्थ्य विभाग के बीच आपसी तालमेल को मजबूत करना और आपात स्थिति में त्वरित व समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था।ज्ञातव्य है कि उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में एनडीआरएफ की टीम द्वारा काशी के गंगा घाटों की नियमित निगरानी की जाती है और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित किया जाता है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment