रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के शाहंशाहपुर स्थित मालवीय महाविद्यालय इंटर कॉलेज के खेल शिक्षक डॉ देवेश कुमार ने राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।देवेश कुमार ने 40 प्लस आई वर्ग में राइफल शूटिंग में हिस्सा लिया था। रायपुर शूटिंग का आयोजन बनारस क्लब कचहरी में आयोजित हुआ था। खेल शिक्षक को गोल्ड मेडल मिलने पर विद्यालय के शिक्षकों और स्थानीय अभिभावकों ने उन्हें बधाई दी है।विद्यालय के प्रधानाचार्य मुसर्रत इस्लाम ने कहा कि डॉ देवेश के इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों छात्रों और अभिभावकों को गर्व है।विद्यालय पहुंचने पर सोमवार को डॉक्टर देवेश कुमार का अभिनंदन किया गया।
No comments:
Post a Comment