सब इंस्पेक्टर के मकान में ताला तोड़कर चोरों ने किया आभूषण तथा नगद सहित लाखों की चोरी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 8, 2024

सब इंस्पेक्टर के मकान में ताला तोड़कर चोरों ने किया आभूषण तथा नगद सहित लाखों की चोरी

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी अंतर्गत दरेखु स्थित गंगा नहर के पास जगतपुर डिग्री कॉलेज के पीछे सीमा सुरक्षा बल में तैनात सब इंस्पेक्टर दीप नारायण सिंह के मकान में हौसला बुलंद चोरों ने बीती रात  आभूषण व नगद सहित लगभग 21 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दे दिया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी तथा डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम ने घटना की जांच पड़ताल की। मिली जानकारी के अनुसार जगतपुर डिग्री कॉलेज के पीछे दरेखु निवासी दीप नारायण सिंह नागालैंड में सीमा सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वह 25 नवंबर को एक माह की छुट्टी लेकर घर आए थे। जिसके दौरान 26 नवंबर को अपनी पत्नी रेनू सिंह के साथ अपने पैतृक निवास स्थान बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के नौका गांव चले गए थे, जहां पर 9 दिसंबर को परिवार में शादी कार्यक्रम में शामिल हो कर वापस आना था।दरेखु स्थित मकान पर दीप नारायण की लड़की अनामिका सिंह उर्फ लवली तथा लड़का दीपांशु रह रहे थे। जिन्होंने फोन पर चोरी होने की सूचना अपने पिता दीप नारायण सिंह को दी। बेटा दीपांशु सिंह ने बताया हम लोग खाना खाकर रात्रि में अपने-अपने कमरे में जाकर सो गए, सुबह उठकर देखा तो कमरे का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था और बक्सा गायब था। छत पर जाकर देखा तो बक्सा खुला हुआ पड़ा था जिसमें रखे सोने की  हार,2 मंगलसूत्र ,3 चैन, मांग टीका, नथिया चार सोने की चूड़ी, 10 सोने की अंगूठी, सोने की 10 सेट कान की बाली व झुमका, एक चांदी का पाजेब, 10 सेट चांदी का पायल, चांदी की 10 बिछिया तथा 80 हजार नगद सहित सोने चांदी की लगभग 20 लाख रुपए की आभूषण चोर उठा ले गए। सब इंस्पेक्टर दीप नारायण सिंह ने बताया कि यह आभूषण तथा नगद रुपया अपने बिटिया की शादी के लिए रखे थे जिसकी इसी वर्ष शादी करने की तैयारी चल रही थी। चोरों ने मकान के तीन अलग-अलग कमरे में चोरों ने अलमारी तोड़कर उसमें भी रखे सामान को तीतर बीतर कर दिया। जिसकी सूचना बेटा दीपांशु सिंह ने 112 नंबर पर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर 112 नंबर की पुलिस तथा रोहनिया थाना प्रभारी ने चोरी की घटना के बारे में मौके पर पहुंच कर घर के आसपास जांच पड़ताल की। जिसके दौरान मकान के पीछे खेत में नाक की पांच सोने की कील,नाक की नथनी सोने की 3 सहित लगभग 11000 रुपया का करेंसी नोट खेत में मिला और चोरों का एक ट्रैकसूट तथा एक जूता मिला। सूचना मिलने पर दिन में लगभग 10:30 बजे फोरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया।बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर दीप नारायण सिंह की पत्नी रेनू सिंह ने रोहनिया थाने में चोरी होने की तहरीर दी है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad