कृषक उत्पादक संगठन परिसर में जेन काशी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य महाशिविर का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 19, 2024

कृषक उत्पादक संगठन परिसर में जेन काशी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य महाशिविर का आयोजन


रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।कृषक उत्पादक संगठन एवं औद्यानिक विपणन सहकारी समिति लिमिटेड ,टिकरी के परिसर में किसानों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में आए किसानों की निःशुल्क जांच की गई और उन्हें मुफ्त में दवाइयां उपलब्ध कराई गईं।शिविर का उद्घाटन वाराणसी जिले के उप कृषि निदेशक ए.के. सिंह ने किया। कार्यक्रम का प्रबंधन कृषक उत्पादक संगठन  के संरक्षक अनिल सिंह द्वारा किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर ज़ेन काशी अस्पताल एवं कैंसर केयर सेंटर, उपासना नगर, अखरी चौराहा, आवलेशपुर वाराणसी के सहयोग से आयोजित किया गया।ज़ेन काशी अस्पताल की निदेशक डिंपल परमार, निदेशक किशन शाह और विशेषज्ञों की टीम ने शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की। इस मौके पर कृषक उत्पादक संगठन  के अध्यक्ष अमित सिंह, संरक्षक अनिल कुमार सिंह,सचिव,डॉ.रामकुमार राय, तुषार कान्त, बृजेश अस्थाना, विजय सिंह  और संगठन की अन्य टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे।स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य किसानों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना था। शिविर में बड़ी संख्या में किसानों और ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी जांच करवाई।शिविर के सफल आयोजन के लिए ज़ेन काशी अस्पताल और कैंसर केयर सेंटर की टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कृषक उत्पादक संगठन के प्रयासों से किसानों को उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान में मदद मिली और यह शिविर किसानों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालने में सफल रहा।कार्यक्रम के अंत में कृषक उत्पादक संगठन के अध्यक्ष अमित सिंह ने ज़ेन काशी अस्पताल की टीम और उपस्थित सभी किसानों को धन्यवाद ज्ञापित किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad