सांकेतिक फोटो
झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले की पुलिस ने बाइक चोर गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर चोरी की 70 बाइक बरामद की है। सभी बाइक झारखंड के अलग-अलग जिलों से चुराई गई थी। गिरफ्तार अपराधियों में दो रांची एक खूंटी और एक सरायकेला खरसावां जिले का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि गिरोह शहर से चुराई गई बाइकों को ग्रामीण इलाकों में बेचता था। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में पता चला की बाइक चोरी के लिए एक गैंग बनाया गया है,गैंग के सदस्यों ने सरायकेला खरसावां सहित रांची चाईबासा खूटी और जमशेदपुर जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से पिछले कुछ वर्षों में सबसे अधिक बाइक चोरी की है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक साथ 39 मोटरसाइकिल जप्त की है। इसके बाद गिरोह से जुड़े शिव मुंडा और मंगल मुंडा को गिरफ्तार किया गया। उनके घरों से 30 और मोटरसाइकिल बरामद की गई। गैंग का खुलासा करने और चोरी की बाइक बरामदगी के लिए चलाए गए ऑपरेशन में सरायकेला खरसावां के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया, चांडिल के पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, थाना प्रभारी नर्सिंग मुंडा, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, नीमडीह थाना प्रभारी सतन तिवारी और चौक थाना प्रभारी बजरंग महतो सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment