बच्चों समेत 6 की मौत, रिटायर्ड अधिकारी के घर में लगी आग - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 18, 2024

बच्चों समेत 6 की मौत, रिटायर्ड अधिकारी के घर में लगी आग

 

जम्मू के कछुआ स्थित शिव नगर शहर में घर में आग लगने के कारण दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। वही आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंच गए। रिपोर्ट के अनुसार कठुआ जीएमसी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि यह एक दुखद घटना है।आग रेंटेड हाउस में लगी है। हमारी असिस्टेंट मैट्रन तीन चार महीने पहले रिटायर हुई थी, किराए के मकान में ही यह घटना घटी है। इस घटना में कुल 6 लोगों की जान चली गई, बचे हुए तीन लोग अभी खतरे से बाहर हैं। कहा जा रहा है कि उनके घर में किसी प्रकार आग जलाई गई थी जिससे फर्नीचर और अन्य सामग्री में आग लग गई। यह आग पूरी तरह से उनके कमरे में फैल गई और इसका असर उनके आसपास के कमरे पर भी पड़ा जिससे घबराहट और धुएं से ही लोगों की मौत हो गई। यह घटना रात करीब 2:15 बजे के आसपास की है। फोन पर उन्हें इस घटना की सूचना दी गई। काल के बाद तुरंत प्रशासन और पुलिस से संपर्क किया गया और बाद में लोग अस्पताल लाये गए। अस्पताल पहुंचने पर 6 लोगों की मृत्यु हो चुकी थी इनमें से एक व्यक्ति हाल ही में मेडिकल विभाग से रिटायर हुआ था। मरने वालों में असिस्टेंट मेट्रन का पति उनकी एक बेटी और उनके भाई के दो बच्चे शामिल थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad