जम्मू के कछुआ स्थित शिव नगर शहर में घर में आग लगने के कारण दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। वही आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंच गए। रिपोर्ट के अनुसार कठुआ जीएमसी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि यह एक दुखद घटना है।आग रेंटेड हाउस में लगी है। हमारी असिस्टेंट मैट्रन तीन चार महीने पहले रिटायर हुई थी, किराए के मकान में ही यह घटना घटी है। इस घटना में कुल 6 लोगों की जान चली गई, बचे हुए तीन लोग अभी खतरे से बाहर हैं। कहा जा रहा है कि उनके घर में किसी प्रकार आग जलाई गई थी जिससे फर्नीचर और अन्य सामग्री में आग लग गई। यह आग पूरी तरह से उनके कमरे में फैल गई और इसका असर उनके आसपास के कमरे पर भी पड़ा जिससे घबराहट और धुएं से ही लोगों की मौत हो गई। यह घटना रात करीब 2:15 बजे के आसपास की है। फोन पर उन्हें इस घटना की सूचना दी गई। काल के बाद तुरंत प्रशासन और पुलिस से संपर्क किया गया और बाद में लोग अस्पताल लाये गए। अस्पताल पहुंचने पर 6 लोगों की मृत्यु हो चुकी थी इनमें से एक व्यक्ति हाल ही में मेडिकल विभाग से रिटायर हुआ था। मरने वालों में असिस्टेंट मेट्रन का पति उनकी एक बेटी और उनके भाई के दो बच्चे शामिल थे।
Post Top Ad
Wednesday, December 18, 2024
Tags
# जम्मू

About me
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
जम्मू
Labels:
जम्मू
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment