चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत शिकारगंज चौकी क्षेत्र के राजा साहब के पोखर के पास से एक ट्रक से पुलिस ने 620 पेटी दूसरे प्रांत की बनी अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे तथा पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव के आदेशानुसार चेकिंग के दौरान क्षेत्राधिकार चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रांच प्रभारी आशीष मिश्रा व उनकी टीम तथा थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार के द्वारा गठित टीम ने यह कामयाबी पायी है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 230/24 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम 119(2)/ 318 (4)338/336(3) 340(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति का नाम मोहन श्याम पुत्र छोटे लाल निवासी 150 भरना कला छटा थाना बरसाना जनपद मथुरा उत्तर प्रदेश बताया है।पुलिस से पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि मैं तथा गाड़ी मालिक फर्जी बिल्टी मुर्गी दाना का बनाकर लेकर चलते हैं, लेकिन ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब रहती है। रास्ते में कोई भी कागज मांगता है तो मुर्गी का दाना बता कर तथा कागज दिखा कर निकल जाता हूं। बिहार में शराबबंदी के कारण पंजाब से सस्ती शराब खरीद कर बिहार में अधिक दामों पर हम लोग शराब बेजते हैं, जिससे ज्यादा लाभ होता है। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति,उ०नि०गिरीशचन्द्र राय,उ०नि०यज्ञ नारायण यादव सहित थाने की टीम और स्वाट/सर्विलांस टीम के प्रभारी आशीष मिश्रा,हे०का०प्रेम प्रकाश यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment