बिहार जा रही 620 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 15, 2024

बिहार जा रही 620 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत शिकारगंज चौकी क्षेत्र के राजा साहब के पोखर के पास से एक ट्रक से पुलिस ने 620 पेटी दूसरे प्रांत की बनी अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे तथा पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव के आदेशानुसार चेकिंग के दौरान क्षेत्राधिकार चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रांच प्रभारी आशीष मिश्रा व उनकी टीम तथा थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार के द्वारा गठित टीम ने यह कामयाबी पायी  है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 230/24 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम 119(2)/ 318 (4)338/336(3) 340(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति का नाम मोहन श्याम पुत्र छोटे लाल निवासी 150 भरना कला छटा थाना बरसाना जनपद मथुरा उत्तर प्रदेश बताया है।पुलिस से पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि मैं तथा गाड़ी मालिक फर्जी बिल्टी मुर्गी दाना का बनाकर लेकर चलते हैं, लेकिन ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब रहती है। रास्ते में कोई भी कागज मांगता है तो मुर्गी का दाना बता कर तथा कागज दिखा कर निकल जाता हूं। बिहार में शराबबंदी के कारण पंजाब से सस्ती शराब खरीद कर बिहार में अधिक दामों पर हम लोग शराब बेजते हैं, जिससे ज्यादा लाभ होता है। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति,उ०नि०गिरीशचन्द्र राय,उ०नि०यज्ञ नारायण यादव सहित थाने की टीम और स्वाट/सर्विलांस टीम के प्रभारी आशीष मिश्रा,हे०का०प्रेम प्रकाश यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad