16 दिवसीय अभियान के समापन पर जिला स्तरीय संवाद का हुआ आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 13, 2024

16 दिवसीय अभियान के समापन पर जिला स्तरीय संवाद का हुआ आयोजन

  

चन्दौली महिला हिंसा उन्मूलन के लिए 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक संचालित 16 दिवसीय अभियान 2024 के समापन पर 'जिला स्तरीय संवाद' का आयोजन ग्राम्या संस्थान एवं महिला कल्याण विभाग, चंदौली के द्वारा विकास भवन सभागार में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी चन्दौली की अध्यक्षता में जिले स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों- मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल कल्याण समिति के मा. सदस्य, जिला विकास अधिकारी की सहभागिता रही। कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा किशोरियों/महिलाओं के साथ विभिन्न हस्तक्षेपों के जरिए जेन्डर न्याय, जेन्डर समानता, समूह लीडर्स की नेतृत्वक्षमता विकास, सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार, किशोरी स्वास्थ्य स्थितियों में बेहतरी हेतु किए जा रहे कार्यों के बारे में भी अपने अनुभव साझा किए। इसके साथ ही अभियान के दौरान संचालित गतिविधियों को संस्था प्रमुख, कोर टीम एवं कुछ 

किशोरियों द्वारा साझा किया गया। वर्ष 2024 की थीम 'अब कोई बहाना नहीं, महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन हेतु एकजुट हों', के तहत अभियान की शुरुआत साइकिल रैली एवं नौगढ़ थाना पर समापन सभा द्वारा की गई। तत्पश्चात पंचायत स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम, विद्यालय स्तरीय कार्यक्रम, कैंडिल मार्च व पर्चा वितरण, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व हितभागियों के साथ महिला हिंसा एवं सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर संवाद किया गया। इस अवसर पर ग्राम्या संस्थान द्वारा नौगढ़ एवं चकिया ब्लॉक अन्तर्गत चयनित गाँवों/पंचायतों में गठित किशोरी समूहों से लगभग 40 किशोरी लीडर्स, संस्था कोर टीम सुरेन्द्र, नीतू, रामबिलास, आशुतोष व फील्ड कार्यकर्ताओं अंजू, प्रीतम, अजमेरी एवं अन्य की सहभागिता रहीं। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र व नीतू सिंह ने किया। संस्था प्रमुख बिन्दु सिंह ने  सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad