चन्दौली महिला हिंसा उन्मूलन के लिए 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक संचालित 16 दिवसीय अभियान 2024 के समापन पर 'जिला स्तरीय संवाद' का आयोजन ग्राम्या संस्थान एवं महिला कल्याण विभाग, चंदौली के द्वारा विकास भवन सभागार में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी चन्दौली की अध्यक्षता में जिले स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों- मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल कल्याण समिति के मा. सदस्य, जिला विकास अधिकारी की सहभागिता रही। कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा किशोरियों/महिलाओं के साथ विभिन्न हस्तक्षेपों के जरिए जेन्डर न्याय, जेन्डर समानता, समूह लीडर्स की नेतृत्वक्षमता विकास, सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार, किशोरी स्वास्थ्य स्थितियों में बेहतरी हेतु किए जा रहे कार्यों के बारे में भी अपने अनुभव साझा किए। इसके साथ ही अभियान के दौरान संचालित गतिविधियों को संस्था प्रमुख, कोर टीम एवं कुछ
किशोरियों द्वारा साझा किया गया। वर्ष 2024 की थीम 'अब कोई बहाना नहीं, महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन हेतु एकजुट हों', के तहत अभियान की शुरुआत साइकिल रैली एवं नौगढ़ थाना पर समापन सभा द्वारा की गई। तत्पश्चात पंचायत स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम, विद्यालय स्तरीय कार्यक्रम, कैंडिल मार्च व पर्चा वितरण, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व हितभागियों के साथ महिला हिंसा एवं सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर संवाद किया गया। इस अवसर पर ग्राम्या संस्थान द्वारा नौगढ़ एवं चकिया ब्लॉक अन्तर्गत चयनित गाँवों/पंचायतों में गठित किशोरी समूहों से लगभग 40 किशोरी लीडर्स, संस्था कोर टीम सुरेन्द्र, नीतू, रामबिलास, आशुतोष व फील्ड कार्यकर्ताओं अंजू, प्रीतम, अजमेरी एवं अन्य की सहभागिता रहीं। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र व नीतू सिंह ने किया। संस्था प्रमुख बिन्दु सिंह ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment