वाराणसी मिर्जामुराद।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को डिजिटल तकनीकी शिक्षा हेतु स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मेहंदीगंज मड़ई स्थित काशी दर्शन डी०यू० महिला महाविद्यालय में शनिवार को नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू के प्रतिनिधि अदिति सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि कामरेड लालमणि वर्मा, डॉ शिव शंकर शास्त्री ने संयुक्त रूप से बीoएo तृतीय वर्ष की 77 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया। मुख्य अतिथि अदिति पटेल ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मोबाइल का इस्तेमाल केवल शिक्षा क्षेत्र में पढ़ाई के लिए करें इसका दुरुपयोग न करें।कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक डॉ. दूधनाथ सिंह पटेल ने किया।इस दौरान मुख्य रूप से रामविलास पटेल स्वतंत्र पटेल,जैहिन्द पटेल, इंद्रजीत पटेल,डॉ रामलाल पटेल ,इंद्रजीत मास्टर, सुरेंद्र पटेल, कमल कुमार सिंह,प्राचार्य डॉ रिता पटेल, एडीओ आईएसबी महेंद्र प्रताप इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
No comments:
Post a Comment