रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी।बहुउद्देशीय कृषि कल्याण केंद्र कलेक्ट्री फार्म पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत विकास खंड काशी विद्यापीठ के विभिन्न गांव से आए हुए किसानों को चना एवं मटर के मिनी किट का वितरण मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या द्वारा नि:शुल्क किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसानों को संबोधित करते हुए यह बताया कि दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए यह बीज आप सभी किसान भाइयों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नि:शुल्क दिया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य इन सब बीजों के नई प्रजाति को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसान भाई अपना अधिक से अधिक उत्पादन बढ़ाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकें। उप कृषि निदेशक वाराणसी ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि वह अपने दलहनी फसलों को बुवाई से पूर्व जैविक फफूंद नाशक ट्राइकोडर्मा से बीज एवं भूमि शोधन अवश्य करें। इससे फसल में उठा रोग लगने की संभावना बहुत कम हो जाएगी।कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जनपद के सभी राजकीय कृषि बीज गोदाम पर 50% अनुदान पर उच्च गुणवत्ता का गेहूं का बीज उपलब्ध है। किसान भाई अपनी आवश्यकता अनुसार क्रय कर समय से गेहूं की बुवाई कर सकते हैं।कार्यक्रम का संचालन अश्विनी सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी कृषि बल्केश्वर पटेल, विनय कुमार सिंह, सिद्धेश्वर कुमार, राहुल राज, सुप्रिया सोनी, प्रीतीलता सिंह,रामनरेश, विनोद कुमार कुशवाहा, राजेश मिश्रा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment