रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।प्रधानमंत्री एवं वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी के प्रथम गोद लिए गांव में संयुक्त पुलिस आयुक्त डा. के एजीलरसन ने रविवार को चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और आवश्यक निर्देश दिये।जन चौपाल में कचनार ग्राम की अमरावती ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की।जयापुर के अनिल कुमार सिंह ने सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत की।जयापुर के संजय गिरी ने सरकारी तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत की।जयापुर के आयुष सिंह ने रोड के किनारे तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत की। जयापुर के धर्मेंद्र कुमार पटेल ने घर जाने के लिए रास्ता न होने की शिकायत की। चंदापुर गांव की चिंता देवी ने सीवर की समस्या और पेयजल की दिक्कत की शिकायत की।कचनार की ग्राम प्रधान उर्मिला पटेल ने बताया कि उनके गांव में ग्राम सभा की जमीन पर गांव के लोगों ने कब्जा कर रखा है और धमकाते भी है। उसी जमीन के विवाद में मेरे पति की भी हत्या हो गई थी। जयापुर की कुंता देवी ने एक महीने का बिल तीन हजार रुपये आने की शिकायत की।
नंदिनी देवी जयापुर ने 107 यूनिट का बिल 77099 रुपये आने की शिकायत की। पिलोरी निवासिनी गुड़िया देवी ने घर के रास्ते पर पड़ोसियों द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत की।जयापुर की मीरी देवी ने अपने नाम से आवंटित जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत की। जयकेश्वर प्रसाद ने रास्ते पर लगे खड़ंजे को दबंगों द्वारा उखाड़कर फेक दिये जाने की शिकायत की। ग्राम प्रधान जक्खिनी प्रशांत कुमार उपाध्याय ने रास्ते के बीचों बीच लगे बिजली के खंभे और ट्रांस्फार्मर को हटाने और तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने की मांग की।
जयापुर के राजेश कुमार ने जयापुर में कन्या विद्यालय को बंद करके उसी में नीजी संस्था द्वारा सूत के चरखे चलवाने की शिकायत करते हुए विद्यालय को पुन: प्रारंभ कराने की मांग की। जयापुर की बिट्टन देवी ने बिजली का पोल लगाकर लटके हुए तार को ठीक कराने की मांग की।जयापुर के शंभू कुमार पटेल ने सरकारी नलकूप की नाली की मरम्मत कराने का अनुरोध किया।जयापुर में सोलर चरखा मुफ्त में देने और तैयार माल की मजदूरी देने के नाम पर एक संस्था द्वारा गांव की महिलाओं के नाम पर लोन उठा लेने और चरखा का काम नहीं देने का आरोप लगाया।
रत्नेश पटेल ने बताया कि मुझे दो साल से सरकारी आवास का आवंटन हुआ है लेकिन पड़ोसी मकान नहीं बनने दे रहे हैं।जयापुर की सुनैना देवी ने आवास,शौचालय,सीवर की समस्या की शिकायत की। बिहड़ा गांव के राधेश्याम ने गांव के एक दबंग द्वारा गोली मारने की धमकी देने की शिकायत की।रुद्रकाशी एफपीओ के ओम प्रकाश ने एफपीओ के लघु एवं सीमांत किसानों को सरकार द्वारा मनरेगा के जरिये मुफ्त गौशाला बनाये जाने की योजना पर ग्राम प्रधानों और ब्लाक के कर्मियों द्वारा ध्यान न दिये जाने की शिकायत की।पचाई के रितेश सिंह ने गांव के खेलकूद के मैदान से ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी बेचे जाने की शिकायत की।
पचाई ग्राम के क्षितिज सिंह ने आबादी की जमीन कब्जा होने की शिकायत की।जयापुर के रवि राजभर ने पिता स्व. जनता राजभर की 12 वर्ष पूर्व हुई हत्या के मामले में सरकार की ओर से मिले दस लाख रुपये के चेक के पैसे को न मिलने की शिकायत की। अधिकारियों ने उसे प्रार्थना-पत्र लिखकर देने को कहा जिस पर उसने कहा कि अनपढ़ हूं साहब आप ही मेरा प्रार्थना पत्र लिख दीजिए लेकिन किसी ने नहीं लिखा।पुलिस संयुक्त आयुक्त डा. के एजीलरसन ने लोगों को त्वरित न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए सरकार के सुशासन के प्रति लोगों को आश्वस्त किया।इस मौके पर एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव,बीडीओ सुरेंद्र सिंह यादव, थाना प्रभारी संजीव कुमार वर्मा,नायब तहसीलदार, बिजली विभाग के शिवजीत यादव ,राजस्व विभाग,आपूर्ति विभाग,समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment