रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में बाल विकास परियोजना द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आंगनबाड़ी कार्यकत्रिओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण "पोषण भी पढ़ाई भी" का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल तथा खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सीडीपीओ आराजी लाइन सुजीत सिंह ने बताया कि चार बैचों में 100 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें कुपोषण से उत्पन्न खतरे, कुपोषण की पहचान, चिन्हांकन, सैम प्रबंधन, पाठशाला पूर्व शिक्षा के अंतर्गत नव चेतना और आधारशिला के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस दौरान मुख्य सेविका बिंदु यादव ,सरला साहनी, रीता कुशवाहा, सविता, आशा किरन, रितिका वर्मा इत्यादि लोग शामिल रहीं।
No comments:
Post a Comment