दूसरे दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना, लोगों का मिल रहा समर्थन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 9, 2024

दूसरे दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना, लोगों का मिल रहा समर्थन

 

चकिया चंदौली स्थानीय गांधी पार्क में अपनी जमीन पर फसल की बुआई के लिए मधुबाला देवी और उनके पति लालचंद सिंह एडवोकेट शनिवार को दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे। जानकारी के अनुसार पीड़ित की बैनामे की जमीन चकिया स्थित डोड़ापुर मु०सलैया मौजे में स्थित है, जिसे कुछ लोग बोने और जोतने नहीं दे रहे हैं। जिसकी बुआई के लिए पीड़ित परेशान है और स्थानीय प्रशासन से धरने के माध्यम से मांग करते है कि पुलिस बल के माध्यम से मुझे मेरे खेत की बुआई करने में मदद की जाए। पीड़ित पति-पत्नी का कहना है कि फसल को बोने के लिए जमीन को पानी से 

सींचा गया था लिहाजा अब जिस फसल की बुआई पहले करनी थी वह अब पिछड़ रही है, ऐसे में अगर देर होगी तो फसल की बुआई नहीं हो पाएगी। धरने के पहले दिन शाम को पूर्व बार अध्यक्ष रामकृत एड०,वरिष्ठ अधिवक्ता शिव प्रसाद सिंह और वरिष्ठ पत्रकार रामचन्द्र प्रसाद जायसवाल ने बैठ कर उन्हें अपना समर्थन दिया, वहीं अनिश्चितकालीन धरने के दूसरे दिन राम निवास पाण्डेय, नन्दलाल ,शत्रुध्न चौहान,रामवृक्ष यादव समर्थन में बैठे रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad