पूर्वांचल स्टूडेंट्स फाउंडेशन के तत्वाधान में कम्बल वितरण एवं निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 24, 2024

पूर्वांचल स्टूडेंट्स फाउंडेशन के तत्वाधान में कम्बल वितरण एवं निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन

  

चकिया चन्दौली ग्राम सभा परासी खुर्द में जरूरत मंदो को कंबल, निःशुल्क चिकित्सा शिविर में आयुष्मान कार्ड, जांच और दवा वितरण किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि विधायक चकिया कैलाश आचार्य ने कहा की यह नेक कार्य हैं,ऐसे कार्य सभी को करने चाहिए।इस कार्य के लिए उन्होंने पूर्वांचल स्टूडेंट्स फाउंडेशन को बधाई दिया।विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक आईपीएस आदित्या लांघे ने कहा की युवाओं को ऐसे ही हर क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने चाहिए, उन्होंने बाइक पर हेलमेट पहन कर चलने के लिए लोगों से आग्रह किया। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अनिल तिवारी ने ऐसे ही कार्य आगे करने के लिए टीम को शुभकामना दिया। कहा कि आज के समय में युवा इन सब से दूर हो रहा है, युवाओं द्वारा 

ऐसे विशाल सामजिक कार्य को देखकर अन्य युवाओं को भी ऊर्जा लेनी चाहिए।कार्यक्रम के सयोजक शिवम तिवारी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा की पूर्वांचल स्टूडेंट्स फाउंडेशन पूर्वांचल के सभी जिलों में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एवं समाज के सभी वर्गों के लोगों को सशक्त बनाने का प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम का सफल संचालक छात्र नेता आशुतोष तिवारी हर्षित ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वांचल स्टूडेंट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष शशि शेखर सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से डॉक्टर विवेक सिंह, डॉक्टर ममता राय,हरेराम पांडेय,पंकज मिश्रा, आशीष पाठक, विवेक दृवेदी, नवीन शर्मा, प्रियांशु तिवारी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad