चकिया चन्दौली किड्स किंगडम कॉन्वेंट स्कूल बियासड़ में वार्षिक खेल प्रतियोगिता "आरोहण" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रहे चकिया विधायक ने किया l मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम के प्रारंभ में माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवम दीप प्रज्वलन कर किया गया।मुख्य अतिथि ने मशाल प्रज्वालित कर स्कूल खेल कैप्टन को प्रदान किया गया। कैप्टन के द्वारा मैदान का चक्कर लगाया गया, मैदान में उपस्थित छात्र- छात्राओं के द्वारा ताली की करतल ध्वनि से खेल कैप्टन का हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती बन्दना " हे शारदे मां की प्रस्तुति तृषिका पांडेय, दीपिका, हिमांशी आदि छात्राओं के द्वारा किया गया।वार्षिक खेल प्रतियोगिता में मुख्य खेल रेस, वॉटल रेस, फ्रॉग रेस, बैलून गेम, जंप रोप , सैक रेस,स्पून गोली, 100 मीटर रेस आदि गेम रहे।छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा खेल विद्यार्थियों के लिए लाभदायक है क्योंकि यह शरीर और मन को सहायता प्रदान करता है। प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को मेडल एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के अंत में डायरेक्टर मिथिलेश पांडेय ने कहा कि मानसिक एवम आत्मीय शक्तियों के विकास के लिए खेल जरूरी है स्वस्थ मस्तिस्क का विकास स्वस्थ शरीर से होता है।धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल राज कौर ने दिया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment