प्रशिक्षण ले रहीं महिला प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किये गये प्रमाण पत्र - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 6, 2024

प्रशिक्षण ले रहीं महिला प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किये गये प्रमाण पत्र

 

 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की महिलाओं को आत्म निर्भर व स्वावलंबित बनाने का चन्दौली पुलिस का प्रयास

चन्दौली पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में 6 नवम्बर को अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्णमुरारी शर्मा, थानाध्यक्ष नौगढ़ और ग्राम्या संस्थान द्वारा सभागार कक्ष नौगढ़ में पूर्व से संचालित निःशुल्क सिलाई-कढ़ाई और ब्यूटीशयन कोर्स में प्रतिभागी बालिकाओं/महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए मिशन शक्ति के विषय में जानकारी दी गई।मिशन शक्ति अभियान के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की महिलाओं को आत्म निर्भर व स्वावलंबित बनाने के लिये चंदौली पुलिस द्वारा लघु कौशल विकास योजना के तहत  प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं व महिलाओं को अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन चन्दौली द्वारा प्रशिक्षण पूरा करने के उपरान्त प्रमाण पत्र वितरित किया गया।बालिकाओं/महिलाओं को सं‍बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्णमुरारी शर्मा ने कहा कि छात्राओं को अच्छी शिक्षा व संस्कार प्राप्त कर भविष्य में अपने पैरों पर खड़े होकर अपने माता-पिता व गांव का नाम रोशन करना चाहिए। निर्धन व वंचित विद्यार्थियों को सुविधा मुहैया करके उन्हें शिक्षित व संस्कारी बनाने के लिए हम प्रयासरत है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा प्राप्त कर श्रेष्ठ पदों पर पंहुचकर देश सेवा करने के लिए अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) अनिल कुमार यादव ने कहा कौशल विकास प्रशिक्षण एक ऐसा महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जिसके द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यहाँ यह स्पष्ट करना होगा कि कम्युनिटी पुलिसिंग के इस प्रयास के अन्तर्गत अशिक्षित या कम पढ़ी महिलाओं व बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना मुख्य उद्देश्य हैं। यह आत्मनिर्भरता छोटे-छोटे कौशल या हुनर सिखाने के लिये किया जायेगा। जिससे ये महिलाएं व बालिकाएं आत्म निर्भर व स्वालम्बित हो सके। उन्हें मिशन शक्ति के तहत और जागरुक व सशक्त बनाने का प्रयास सतत जारी है।




No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad