रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह एवं खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव व प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।उसके उपरांत अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को रवाना किया। खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने खेल की हर विधा में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment