रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन बीएचयू इकाई के संयुक्त तत्वावधान में कला संकाय मैदान, विश्वनाथ मंदिर परिसर एवं मधुबन में कुल 500 तुलसी, श्रीफल, आंवला, पारिजात, नीम, पीपल, जामुन सहित इत्यादि औषधि आधारित पौधों का वृक्षारोपण किया गया और छात्रों को प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय "मुन्ना" ने आंवला और श्रीफल का मुरब्बा वितरित किया। दर्जनों छात्रों ने जंक फूड एवं रासायनिक पदार्थों से बने व्यंजनों को त्यागकर रीजनल फल - सब्जियों एवं आयुर्वेदिक फलों से बने व्यंजनों के उपयोग का संकल्प लिया।उक्त पहल की सराहना करते दखल संस्था की इन्दू पाण्डेय ने कहा कि इससे पुनीत और उपयोगी अभियान दूसरा नही हो सकता।अभियान के संयोजक प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय "मुन्ना" ने कहा कि औषधि आधारित पौधे लगाने एवं आम जनमानस को जंक फूड एवं जहरीली रासायनिक मिठाइयों की जगह आयुर्वेदिक फलों एवं उनसे बने व्यंजनों के प्रयोग से ही स्वस्थ समाज और स्वस्थ भारत की कल्पना को साकार किया जा सकता है जिसमें छात्रों एवं युवाओं की भागीदार सुखद एवं शुभ संदेश है।बीएचयू एनएसयूआई इकाई के अध्यक्ष सुमन आनंद ने कहा कि प्राकृतिक रूप से समृद्ध बीएचयू में बेतहासा पेड़ों की कटाई से महामना की बगिया का पर्यावरण असंतुलित हुआ है जिसे पुनः हरा भरा करते हुये का पर्यावरण संरक्षण करने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर औषधि आधारित पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान के रूप में जल जंगल की रक्षा के पुरोधा विरसा मुण्डा की जयंती से महामना मदन मोहन मालवीय जी की जयंती 25 दिसम्बर तक चलेगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालन सुमन आनंद एवं धन्यवाद ज्ञापन मुरारी कुमार ने किया , कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनंजय त्रिपाठी, विवेक पाण्डेय, ओम शुक्ला, शांतनु, जय मौर्या, आरशिया, वंदना, रैनी, इंदु, बिपिन आनंद, प्रियदर्शन, केशव कुमार, आदित्य यादव, सूर्यांश, अमन, शाहिद, हैदर, राणा आशुतोष राज, नीरज, धीरू यादव, समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment