जिला पंचायत अध्यक्ष ने गौपूजन कर मंडल स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेला का किया उद्घाटन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 10, 2024

जिला पंचायत अध्यक्ष ने गौपूजन कर मंडल स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेला का किया उद्घाटन

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के रज्जीपुर कपरफोरवा स्थित शिवम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजक एवं संयोजक अपर निदेशक ग्रेड-2, पशुपालन विभाग वाराणसी मण्डल वाराणसी डा० बी० पी० पाठक की देखरेख में पं० दीन दयाल उपाध्याय मंडल स्तरीय वृहद पशु आरोग्य शिविर/मेला का आयोजन किया गया। पशु मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य तथा विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक डा० सुनील पटेल, विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र सिंह,गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम विहारी गुप्ता, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा० महेन्द्र सिंह पटेल,विधायक सेवापुरी प्रतिनिधि अदिती पटेल, जिला पंचायत सदस्य सुनील सिह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व गौ पूजन कर किया।मेले में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष द्वारा पशुपालकों से देशी गाय के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ साथ गाय, गोबर, गोमूत्र, जीवमृत तथा गोबर गैस प्लान्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उपस्थित जन समूह द्वारा तमाम प्रतिज्ञाएं करवायी गयी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, गाजीपुर एवं चन्दौली, भी मेले के आयोजन में उपस्थित रहे। उप निदेशक मुख्यालय लखनऊ डा० संजय मिश्रा ने कार्यक्रम में राष्ट्रीय पशुधन मिशन के बारे में महत्वपूर्ण जानकरी दी। शिविर में पशु पंजीकरण, सामान्य पशु चिकित्सा, औषधि वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड, कृत्रिम गर्भाधान, कुक्कुट विकास नीति, नन्द बाबा दुग्ध मिशन, रोग निदान प्रयोगशाला, भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक, पराग डेरी, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, राष्ट्रीय दुग्ध मिशन प्रोग्राम, नन्द गोपाल पशु आहार, के स्टॉल लगाये गये। शिविर में बाझपन चिकित्सा, एवं शल्य चिकित्सा द्वारा पशुपालकों को विशेष लाभ पहुंचाया गया। शिविर का मुख्य आकर्षण सार्टेड सीमेंन तथा भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीकी रही। शिविर में कुल 528 पशुपालकों का पंजीकरण किया गया जिसमें बड़े पशु की संख्या 3022 एवं छोटे पशुओं (भेंड/बकरी) 1000 रही। शिविर में पशुपालकों के पशुओं का सामान्य चिकित्सा 2555, बांझपन चिकित्सा 434 पशुओं एवं 36 पशुओं का लघु शल्य चिकित्सा किया गया। शिविर में 22 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किया गया तथा के०सी०सी० के 175 फार्म भरवाये गये। पशुपालन विभाग वाराणसी के समस्त उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, पशुचिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों ने शिविर में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी, साथ ही साथ अन्य जनपदों से भी पशु चिकित्सा अधिकारियों यथा जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली ने भी शिविर में सफल सहयोग किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad