एनडीआरएफ महानिदेशक करेंगे वाराणसी का दौरा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 14, 2024

एनडीआरएफ महानिदेशक करेंगे वाराणसी का दौरा

वाराणसी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक, पीयूष आनंद (भा.पु.से.) अपने दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे। महानिदेशक द्वारा एनडीआरएफ 11वीं वाहिनी मुख्यालय परिसर और साहूपुरी, चंदौली स्थित एनडीआरएफ कैंप के दौरे के साथ ही आपदा बचाव उपकरणों, जवानों के प्रशिक्षण और उनकी तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। साहूपुरी, स्थित एनडीआरएफ कैंप में पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक स्वरूप वृक्षारोपण किया जाएगा। दौरे में राजघाट, गंगा जी में एनडीआरएफ बचाव कर्मियों द्वारा जल आपदा राहत-बचाव पर किए जाने वाले प्रदर्शनी को देखेंगे साथ ही नाविकों, नाव संचालकों व गंगा जी के किनारे रहने वाले स्थानीय लोगों के लिए के लिए एनडीआरएफ द्वारा चलाए जाने वाले जल आपदा प्रशिक्षण का मुआयना भी करेंगे। जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन का आयोजन भी होगा, जिसमें महानिदेशक जवानों से रू-ब-रू होंगे। शाम को दशाश्वमेध घाट पर देव दीपावली और गंगा आरती में सम्मिलित होंगे। 

उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि महानिदेशक  के दौरे का मुख्य उद्देश्य एनडीआरएफ वाराणसी की आपदा तैयारियों का जायजा लेना और जवानों में नए जोश एवं ऊर्जा का संचार करना है। साथ ही उन्होंने बताया कि देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी में लाखों पर्यटकों के साथ ही विशिष्ट एवं अति विशिष्ट लोगों का भी आगमन हो रहा है, एनडीआरएफ की टीमें गंगा जी के सभी प्रमुख घाटों पर सभी प्रकार के आधुनिक उपकरणों के साथ तैनात है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad