एनडीआरएफ के विभिन्न जोनों की टीमों के बीच इंटर-जोनल फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 25, 2024

एनडीआरएफ के विभिन्न जोनों की टीमों के बीच इंटर-जोनल फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

वाराणसी  11वीं एनडीआरएफ, वाराणसी के साहूपुरी प्रांगण में एनडीआरएफ के विभिन्न जोनों की टीमों के बीच इंटर-जोनल फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक, के कर-कमलों द्वारा किया गया।इस प्रतियोगिता में एनडीआरएफ के चार जोनों (दक्षिण और दक्षिण-मध्य क्षेत्र, पूर्व और उत्तर-पूर्व क्षेत्र, उत्तर क्षेत्र, पश्चिम-मध्य क्षेत्र) से चार टीमें (3, 12, 13 और 16 वाहिनी एनडीआरएफ) भाग ले रही हैं।इस अवसर पर उप महानिरीक्षक ने सभी प्रतिभागी टीमों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों के बीच आपसी तालमेल, सौहार्द और उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के बचाव कर्मी वर्षभर विभिन्न आपदाओं से जूझते हुए जनसामान्य की सेवा में संलग्न रहते हैं। ऐसे आयोजनों से उनके भीतर नई ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास होता है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad