ब्लाक पर सामूहिक विवाह समारोह में 27 जोड़ों की हुई शादी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 12, 2024

ब्लाक पर सामूहिक विवाह समारोह में 27 जोड़ों की हुई शादी

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में ब्राह्मण द्वारा विधिवत हवन पूजन व मंत्र उच्चारण के साथ 27 जोड़े वर वधुओं की शादी संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव,सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल अपना दल एस जिलाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से सभी वर वधुओं को आशीर्वाद देते हुए उनको प्रमाण पत्र के साथ सरकार द्वारा दिए गए कपड़ा ,ट्रॉली बैग, बिछिया ,पायल ,घड़ी, डिनर सेट,कुकर सहित लगभग दस रुपये की सामग्री उपहार स्वरूप दिया। समारोह में आए हुए अतिथियों ने सरकार द्वारा इस सामूहिक विवाह योजना का सराहना करते हुए नव विवाहित वर वधुओं को सुखमय दांपत्य जीवन यापन करने हेतु भगवान से प्रार्थना किया।सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण प्रमोद कुमार पटेल ने बताया कि प्रत्येक नवविवाहित वधुओं के खाते में एक सप्ताह के अंदर सरकार द्वारा 35 हजार रुपया प्रोत्साहन राशि के रूप में भेज दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने किया। समारोह में मुख्य रूप से एडीओ पंचायत प्रवीण सिंह ,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख शिवपूजन सिंह, संजीव कुमार सिंह, श्यामलाल चौहान ,संजीव कश्यप उर्फ गुड्डू मनोज कुमार वर्मा,राजकुमार वर्मा, राजू वर्मा, चंद्रिका विश्वकर्मा, राजेश ,महेश ,कमल पटेल, निर्गुण गुप्ता सहित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सचिव गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad