बिरसा मुण्डा की 150वीं जयन्ती के अवसर पर चौथे जनजातीय गौरव दिवस का भव्य आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 15, 2024

बिरसा मुण्डा की 150वीं जयन्ती के अवसर पर चौथे जनजातीय गौरव दिवस का भव्य आयोजन

 

चंदौली।भारत सरकार के निर्देश क्रम में भगवान बिरसा नुण्डा की जयन्ती दिनांक 15 नवम्बर, 2024 को "जनजातीय गौरव दिवस" के रूप में विकास खण्ड चहनियां एवं नौगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। विकास खण्ड नौगढ़ में अमित कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, नौगढ़, सुजीत कुमार सिंह, अनुराग शुक्ला, सहायक विकास अधिकारी, समाज कल्याण, चकिया, सिद्धार्थ ग्राम विकास अधिकारी, समाज कल्याण, नौगढ़ उपस्थित रहे। विकास खण्ड-चहनियां में बी०बी० सिंह, परियोजना निदेशक,ओमप्रकाश, संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी, रविकान्त चौहान, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, श्री सौरभ कुशवाहा, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), सौरभ सिंह, सहायक विकास अधिकारी, समाज कल्याण, चहनियां, आशीष कुमार गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी, समाज कल्याण, सकलडीहा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान बिरसा मुण्डा के तैलचित्र पर पुष्पांजली के साथ हुआ। जिसमें अनुसूचित 

जनजाति के उपस्थित प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया। इस अवसर पर लखनऊ से मुख्यमंत्री जी के जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। तत्पश्चात् जमुई बिहार में आयोजित प्रधानमंत्री जी के जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। जिसमें मुख्य रूप से गोंड महासभा युवा प्रकोष्ठ, चन्दौली के कान्ता प्रसाद गोंड (अध्यक्ष), श्यामजी प्रसाद गोंड, रामकृत गोंड, पन्नालाल गोंड (महामंत्री), रामविलास गोंड, रिंकू प्रसाद गोंड, रमापति गोंड (महामंत्री) एवं श्रीमती जनकदुलारी देवी (अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ) सम्मिलित रहे। रमापति गोंड ने भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर विकास खण्ड परिसर में बी०बी० सिंह, परियोजना निदेशक द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी सम्पन्न किया गया। 

इस अवसर पर लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया साथ ही विभिन्न विभागों यथा कृषि विभाग, जिला पूर्ति विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा अपनी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु शिविर तथा लक्ष्मी आजिविका, सरस्वती आजिविका एवं वनशक्ति स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाए गए। इस अवसर पर जनपद के आश्रम पद्धति विद्यालयों हेतिमपुर, चकिया तथा गोलाबाद, नौगढ़ के संवासी छात्रों द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा को समर्पित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं चित्रकला प्रतियोगिता, पोस्टर मेंकिग, भाषण प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम कराए गए। जनपद में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड-चहनियां एवं नौगढ़ में विभिन्न आदिवासी समुदायों को उनके विविध सांस्कृतिक और पारम्परिक विरासत को सुरक्षित एवं संरक्षित रखे जाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम यथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों, जनजातियों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वावलम्बन के मुद्दों पर गोष्ठी/कार्यशाला / सेमिनार तथा जनजातियों के विकास हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी एवं प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रमों/ शिविर का आयोजन कराते हुए विभिन्न विभागों द्वारा जनजातीय समूह के पात्र असंतृप्त लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad