बच्चों का सर्वांगीण विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता - श्याम जायसवाल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 19, 2024

बच्चों का सर्वांगीण विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता - श्याम जायसवाल

 

केरला मॉडल पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन, मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

रिपोर्ट -राकेश यादव रौशन

चन्दौली चहनियां बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखार कर उनका सर्वांगीण विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है। हम बच्चों को इस तरह से तराश रहे हैं कि वे पढ़ लिखकर देश दुनिया में अपनी मेधा के झंडे गाड़े। यह कहना है श्यामजी जायसवाल के । वे शनिवार को केरला मॉडल पब्लिक स्कूल औड़िहार में आयोजित पीटीएम मीटिंग में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। श्री जायसवाल ने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य धनार्जन करना नहीं है। कम फ़ीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर हम अपने विद्यार्थियों को समय की मांग के अनुरूप तैयार करते हैं, जिससे आगे चलकर वे वैश्विक स्तर पर अपने को कमतर न समझें। उन्होंने आगे बताया कि हम समय- समय पर अभिभावकों से फ़ीडबैक लेने और प्रतिभाशाली बच्चों की हौसला आफजाई के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रबंधक श्याम जी जायसवाल और शिक्षकगणों द्वारा कक्षा 8 में यमकेश्वर श्रीवास्तव प्रथम, आराध्या कुमारी कक्षा 6 प्रथम, हनी जायसवाल कक्षा 7 प्रथम स्थान को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।विद्यालय के बड़े बाबू प्रवीण जी ने कहा कि अभिभावकों की संतुष्टि ही हमारी सफलता है। जब अभिभावक अपने बच्चों की शैक्षिक प्रगति से खुश रहते हैं, तो हमारा और हमारे शिक्षकगणों का मनोबल बढ़ता है।इस अवसर पर आरती मैम, मुस्कान मैम, आशीष जायसवाल, हरिकेश यादव, संजय यादव, दिनमणी श्रीवास्तव, अनन्या मैम, चंदन श्रीवास्तव, पार्वती कन्नौजिया आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad