रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के भदवर बाईपास स्थित हाईवे के किनारे खड़ी ट्रक के ऊपर तिरपाल को ठीक करते समय पाकडपुर कादीपुर सुल्तानपुर निवासी 35 वर्षीय खलासी जशवन्त उर्फ बबलू यादव की ट्रक से गिरकर मौके पर ही मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराबंकी से आलू लेकर सासाराम बिहार जा रहे ट्रक चालक महेन्द्र यादव निवासी बढैना सरपतहा जौनपुर तथा खलासी बबलू यादव निवासी पाकडपुर कादीपुर सुल्तानपुर ने मौसम खराब होने से भदवर बाईपास हाइवे सडक के किनारे ट्रक खडी कर खलासी ट्रक के ऊपर चढ़कर तिरपाल बांध रहा था कि संतुलन बिगड़ने से ट्रक से नीचे गिर गया और घटनास्थल पर ही खलासी जशवन्त उर्फ बबलू यादव 35 वर्ष की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है।
No comments:
Post a Comment