जिला अस्पताल का राज्य महिला आयोग सदस्य ने किया निरीक्षण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 16, 2024

जिला अस्पताल का राज्य महिला आयोग सदस्य ने किया निरीक्षण

 

अस्पताल में नवजात बच्चियों के जन्म के अवसर पर केक काट कर मनाया जन्मोत्सव 

चंदौली।राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्या श्रीमती गीता बिंद द्वारा पंडित कमला पति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय एवं मातृ शिशु विंग का निरीक्षण किया गया। उन्होंने महिला वार्ड,पुरुष वार्ड,इमरजेंसी वार्ड में जाकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों तथा उनके परिजनों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की।इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय की व्यवस्था का भी हाल जाना और अस्पताल की व्यवस्था को और भी चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया। मातृ शिशु विंग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे परिसर में सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।इस दौरान नवजात बच्चियों के माताओं 

तथा परिवारजनो से मुलाकात कर कहा कि बच्चियों के जन्म पर उदास न हो बल्कि उत्सव मनाए। बेटे-बेटी में किसी भी प्रकार का भेदभाव ना करें बेटियों को भी अच्छी शिक्षा दे,उनको जागरूक करे, आजादी दे उनके सपनों को दबाए नहीं बल्कि उनके सपनों को साकार करने में उनका भरपूर सहयोग करें। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत नवजात बच्चियों के जन्म के अवसर पर कन्या जन्मोत्सव केक काट कर मनाया तथा माताओं को कन्या जन्मोत्सव सम्मान पत्र दे कर सम्मानित व किट वितरण किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  वाई के राय,जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad