चकिया चन्दौली नगर के सहदुल्लापुर में बेहतर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने तथा विकास में योगदान करने हेतु राष्ट्रीयकृत केनरा बैंक की शाखा का उद्घाटन धूमधाम से किया गया। शाखा का उद्घाटन चकिया नगर पंचायत के अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव के द्वारा संपन्न हुआ। शाखा के उद्घाटन सत्र में केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के सहायक महाप्रबंधक व क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीलंका रमेश,मंडल प्रबंधक श्रीमती काजल श्रीवास्तव एवं क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों उपस्थित रहे। इस मौके पर श्रीलंका रमेश ने अपने संबोधन में कहा कि केनरा बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का एक अग्रणी बैंक है,जो हमेशा ही बैंकिंग क्षेत्र में केंद्र सरकार व सरकार की सरकारी योजनाओं को लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। केनरा बैंक सदैव अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। इस शाखा में सामान्य ऋण से संबंधित विभिन्न प्रकार के उत्पाद, जमा एवं उत्कृष्ट बैंकिंग सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। केनरा बैंक की इस नई शाखा के खुलने से स्थानीय लोगों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध हो पाएंगी और उनमें बचत करने की आदत का विकास होगा। जिससे प्रत्यक्ष रूप से ग्राहकों को लाभ पहुंचेगा। ग्राहकों को हर प्रकार की अत्यधिक डिजिटल बैंकिंग सुविधा उपलब्ध हो पायेंगी।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment